बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सीसीएल के कथारा परियोजना के विस्तारीकरण के लिए सीसीएल प्रबंधन और प्रशासन के आला अधिकारी झिरकी यादव टोला पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.
ग्रामीणों का विरोध माईन्स का विस्तारीकरण को लेकर नहीं था, बल्की उनका विरोध कुछ दिन पहले हुए त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति के खिलाफ प्रबंधन के द्वारा आनन फानन में महज तीन दिनों के अंदर जबरन माईनिंग कार्य शुरू कराने को लेकर है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के पास पहुंचे और कहा कि किसी भी परिस्थिति में प्रबंधन और प्रशासन की मनमानी नहीं चलने देंगे.