बोकारो में पीडीएस दुकानदार की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया बोकारोः सरकार के लाख जतन करने के बाद भी पीडीएस दुकानदार की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. गरीबों के बीच अनाज वितरण में कुछ न कुछ गड़बड़ी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. इसको लेकर लोगों के द्वारा आंदोलन भी किया जाता है. ऐसा ही मामला बोकारो जिला के चास प्रखंड में सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- Bokaro News: PDS से अनाज का वितरण ठप! ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की शिकायत
कई महीनों से चास प्रखंड के ब्राह्मण द्वारिका पंचायत में अनाज वितरण नहीं होने के कारण सोमवार को महिलाओं ने चास बीडीओ के पास पहुंचकर फरियाद लगाते हुए धरने पर बैठ गयीं. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया. जब बीडीओ ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया तो महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय से अपना धरना खत्म किया और शांत हुईं.
ग्रामीणों का कहना है कि चास प्रखंड के ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के डीलर सोहन रजवार के द्वारा पिछले 5-6 महीने से अनाज देने में गड़बड़ी की जा रही है. इसकी शिकायत अधिकारियों को भी लिखित रूप से की जा चुकी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिलाओं ने पीडीएस दुकानदार सोहन रजवार पर ग्रामीणों को धमकाने का आरोप लगाया है. सोहन ने लोगों को धमकी देते हुए जबरन अंगूठा लगाकर अनाज देने की बात कह रहा है. इसी के खिलाफ महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत बीडीओ से की है.
इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. बीडीओ ने बताया कि मामले की जानकारी होने के बाद जांच करने के लिए पदाधिकारी को भेजा गया है. अगर मामला सही पाया जाता है तो संबंधित डीलर पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि गरीबों के अनाज में गड़बड़ी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.