झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक युवक को पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द - बोकारो में प्रतिबंधित मांस के साथ ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ा

बोकारो के बेरमो अनुमंडल के कथारा बस्ती में ग्रामीणों ने एक युवक को प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा. जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Villagers caught a minor youth with restricted meat in bokaro
मामला दर्ज करते हुए पुलिस

By

Published : Apr 9, 2020, 5:59 PM IST

बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल के गोमिया कथारा ओपी थाना क्षेत्र कथारा बस्ती में ग्रामीणों ने एक युवक को प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा और कथारा ओपी पुलिस को सौप दिया. पुलिस युवक के साथ पूछताछ कर मामला दर्ज कर युवक को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार युवक मो अहमद रजा अहले सुबह झिरकी मस्जिद टोला से प्रतिबंधित मांस लेकर कथारा असनापनी गांव बेचने ले जा रहा था लेकिन रास्ते मे पड़ने वाले गांव कथारा बस्ती लॉकडाउन के कारण बाहर के आने जाने वालों पर नजर रखे हुए थे. युवक और अन्य लोगों ने स्कूली बैग में प्रतिबंधित मांस ले जाते देखा गया तो ग्रामीणों ने उसे रोक कर जांच और पूछताछ करने पर प्रतिबंधित मांस मिलने पर ग्रामीणों ने तत्काल कथारा ओपी थाना पुलिस को खबर कर मांस सहित युवक को पुलिस को सौप दिया. मौके से अन्य दो लोग भाग निकले थाना.

ये भी देखें-गोड्डा: ग्रामीण भागों में सख्ती हो रहा है सोशन डिस्टेंसिंग का पालन, अन्य क्षेत्रों को प्रेरणा लेने की जरूरत

पुलिस युवक और प्रतिबंधित मांस को कथारा ओपी थाना ले गए. जहां मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित गोमिया प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार के उपस्थिति में पूछताछ कर मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद युवक को जेल भेजने की प्रक्रिया की गई. बता दें कि प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई लेकिन पुलिस की ततप्रता से मामला शांत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details