झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में 71 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं ग्रामीण, घर टूटने पर कर रहे मुआवजे की मांग - Bokaro news

बोकारो में ग्रामीण पिछले 71 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना (Indefinite strike in Bokaro) पर बैठे हैं. धनगरी गांव में रेलवे ने 16 घर को ध्वस्त किया, ताकि दोहरीकरण योजना क्रियान्वित हो सके. लेकिन ग्रामीणों को मुआवजा नहीं दिया गया. इससे ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं.

indefinite strike in Bokaro
बोकारो में 71 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं ग्रामीण

By

Published : Dec 5, 2022, 8:03 AM IST

बोकारोः26 सितंबर को तलगड़िया तुपकाडीह रेलवे लाइन दोहरीकरण को लेकर धनगरी गांव के 16 घरों को तोड़ दिया गया. इससे दर्जनों लोग बेघर हो गये. बेघर हुए लोग बोकारो ग्रामीण रैयत अधिकार मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना (Indefinite strike in Bokaro) पर बैठे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःविस्थापितों ने बोकारो स्टील प्रबंधन को दिया अल्टीमेटम, एकमुश्त बहाली नहीं होने पर करेंगे चक्का जाम

बोकारो का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है. कंपकंपाती ठंड में शाम होते ही लोग अपने अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. लेकिन, शहर की परछाई में बसे धनवरी गांव के दर्जनों लोग ठंड में भी खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं. ग्रामीण टूटे घर के मलबे पर 71 दिनों से धरना दे रहे हैं. लेकिन इन ग्रामीणों की सुध लेने रेलवे या जिला प्रशासन नहीं पहुंचा है.

देखें वीडियो

हालांकि, निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी धरना पर बैठे ग्रामीणों से मुलाकात की और हालचाल जाना. अरूप चटर्जी ने कहा कि जिन लोगों का घर रेलवे ने तोड़ा है, उसे मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि सर प्लस जमीन को वापस करने के लिए कानून बना है. इस कानून के तहत ग्रामीणों की मदद की जाए, ताकि वह लोग अपना भरण-पोषण कर सकें.

धरना का 71 दिन गुजर गया. महिला, बच्चे और बुजुर्ग सभी अपने हक के लिए धरना पर बैठे हैं. धरना पर बैठी महिला ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर 71 दिन क्या सात हजार दिन भी धरना पर बैठे रहेंगे. महिला ने कहा कि हम लोग दूसरे गांव से बिछावन और खाने के सामान मांग कर गुजर बसर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन ने बिना कोई सूचना दिये घर तोड़ दिया. इससे घर में रखे सामान जमीनदोज हो गए. लेकिन हम लोगों का कोई सुध लेने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details