झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चंदनकियारी में ठंड से वृद्ध की मौत! प्रशासन ने कहा- बीमारी ने ली जान

जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र में कथित तौर पर ठंड से एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि प्रशासन ने ग्रामीणों के दावे को नकारते हुए वृद्ध की मौत की वजह ठंड बताई है.

चंदनकियारी में ठंड से मौत, ठंड से मौत, ठंड से वृद्ध की मौत, झारखंड में ठंड से मौत, झारखंड में वृद्ध की मौत, चंदनकियारी थाना क्षेत्र, मडरा गांव में मौत, death due to cold, death in chandankiyari, death in bokaro
मृतक काआवास

By

Published : Dec 28, 2019, 8:43 AM IST

बोकारो: जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र में कथित तौर पर ठंड से एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. दरअसल, ग्रामीणों का दावा है कि चंदनकियारी थाना क्षेत्र के मडरा गांव के 60 वर्षीय गुजर सिंह की मौत ठंड की वजह से हुई है जबकि प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों के इस दावे से इनकार कर रहे हैं. वृद्ध की मौत की सूचना मिलने पर अमर बाउरी भी मृतक के घर पहुंचे और घर की हालत का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर


कब घटी घटना
60 वर्षीय गुजर सिंह रोज की तरह रात को खाना खा कर सोए. शुक्रवार सुबह को देर तक जब गुजर सिंह घर से बाहर नहीं निकले तो आसपास के ग्रामीण उनके घर पंहुचे. घर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि गुजर का देहांत हो चुका है. स्थानीय लोगो ने कहा कि गुजर को बीते एक साल पहले ही एक प्रधानमंत्री आवास मिला है, जिसमें न तो खिड़की है और न ही दरवाजा. अपने आवास में गुजर जमीन पर बिचाली के सहारे बिछावन बनाकर सोये थे. ग्रामीणों का कहना है कि गर्म बिस्तर नहीं होने के कारण ही गुजर सिंह की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: हाथियों के आतंक से लोग परेशान, वन विभाग की टीम नहीं कर रही कोई कार्रवाई


ग्रामीणों का आरोप
ग्रमीणों का यह भी कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर चंदनकियारी अंचल अधिकारी मनोज कुमार भी घटनास्थल पर पंहुचे और बिना पोस्टमार्टम के ही शव जलाने का आदेश दे दिया. इसलिए, गुजर के सगी संबंधियों यो ने इजरी नदी में दाह संस्कार किया. उनका कहना है कि डबब गांव में ऐसी घटना घटी तो सीओ ने तीन ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण कर कोरम पूरा किया.

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
इस संबंध में चंदनकियारी अंचल अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि गुजर सिंह की मौत ठंड से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है. ग्रामीणों से मिली सूचना पर जब वे जायजा लेने पहुंचे तो ग्रामीणों के दावे को उन्होंने झूठा पाया.

ये भी पढ़ें: अपहरण हुआ फिर फिरौती देकर बच्चे को छुड़ाया, 2 दिन बाद मामला थाने पहुंचा, 4 गिरफ्तार


मौत के बाद प्रखंड प्रशासन आया हरकत में
इधर, चंदनकियारी में जिला प्रशासन ने लगभग साढ़े सात हजार कंबलों की आपूर्ति नवंबर माह को ही की गई है ताकि योग्य लाभुक को ठंड से पहले ही कंबल मिल सके. लेकिन चंदनकियारी प्रखंड प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की अचार संहिता के कारण कंबलों का वितरण नहीं किया. इस कारण आज भी प्रखंड कार्यालय में कंबलों का ढेर लगा हुआ है. वहीं शनिवार को जैसे ही मडरा गांव में एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया प्रशासन ने आनन-फानन में पंचायत प्रतिनिधियों को कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था करने का आदेश दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details