झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro Accident: वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के दुर्घटना में मृत मजदूर के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, 15 लाख रूपए और नियोजन पर बनी सहमति - accident in Vedanta Electrosteel

बोकारो के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में हुए दुर्घटना में मृतक ठेका मजदूर के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग कंपनी ने मान ली है.

accident in Vedanta Electrosteel
accident in Vedanta Electrosteel

By

Published : May 5, 2023, 7:39 PM IST

देखें वीडियो

बोकारो:वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में दुर्घटना के शिकार मृतक ठेका मजदूर के परिजनों को मुआवजा के तौर पर 15 लाख रूपए और योग्यता के आधार पर नियोजन देने पर सहमति बन गई है. जानकारी के अनुसार, चंदनकियारी के सियालजोरी स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में गुरूवार शाम को हादसे मेंं एक ठेका मजदूर पप्पू कुमार महतो की मौत हो गई थी. उसके बाद सदर अस्पताल से मृतक ठेका मजदूर के शव को परिजनों को सौप दिया गया था. जिसके बाद आंदोलनकारी जयराम महतो के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर अलकुशा मोड़ स्थित कंपनी के मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. जिससे पूरी तरह से कंपनी में वाहनों का आवागमन ठप हो गया था.

यह भी पढ़ें:Bokaro News: वेदांता के प्लांट मजदूर की मौत, परिजनों ने कंपनी पर देर से सूचना देने का लगाया आरोप

आंदोलनकारी जयराम महतो के आंदोलन को देखते हुए शुक्रवार को सियालजोरी थाना मे कंपनी के अधिकारी, प्रशासन और मृतक के परिजनो के बीच बातचीत हुई. यह बातचीत आंदोलनकारी जयराम महतो की मौजूदगी में हुई. इसमें मृतक के परिजनो ने 15 लाख रूपए मुआवजा और परिजनो के नियोजन की मांग की. जहां वेदांता के अधिकारी ने मृतक के परिजनों को प्रबंधन और आनशोर कंस्टक्शन के द्वारा 15 लाख मुआवजा और योग्यता के आधार पर नियोजन देने की बात पर अपनी सहमति दी.

'जिसने जमीन दान की, उसका अधिकार पहले':आंदोलन कर रहे जयराम महतो ने कहा कि आज जो मुआवजा मृतक के परिजनों को दिया गया है, वह एक ऐतिहासिक फैसला है. हमारा आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा, क्योंकि जिसने जमीन दान की है, उनका अधिकार यहां पहले है. उसके बाद कंपनी किसी को नौकरी दे, हमें कोई आपत्ति नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details