बोकारो: जिले के पेटरवार में एक दलित समुदाय की 11वीं की नाबालिग छात्रा को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़कर भागते दो युवक पकड़े गए हैं. दोनों युवक दूसरे समुदाय से हैं. इससे मामला बिगड़ गया. सूचना पर गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सदर अस्पताल बोकारो पहुंच गए. यहां लड़की से बलात्कार की आशंका में जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि छात्रा से गैंगरेप हुआ है. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का आरोप है कि पुलिस दबाव डालकर छात्रा को घटना के बारे में बोलने से रोक रही है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भी रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग को पेटरवार के पास जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. पांच घंटे तक जाम न खोले जाने पर पुलिस ने हंगामा करने वालों पर काबू पाने के लिए पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांजीं और हालात पर काबू पाया. वहीं दूसरे पक्ष से भी पथराव की भी बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें-पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: 'आप' के भगवंत मान जीते, सीएम समेत कई दिग्गज नेता पीछे
बता दें कि 11वीं की छात्रा को दो युवक बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़कर भाग रहे थे. इसी बीच स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया, दोनों युवक दूसरे समुदाय के हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों युवक को पेटरवार पुलिस के हवाले कर दिया. यहां से छात्रा को पेटरवार अस्पताल से बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद छात्रा का मेडिकल जांच कराया गया. सदर अस्पताल में पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने छात्रा का बयान दर्ज किया. हालांकि छात्रा ने अपने साथ किसी भी तरह गलत होने से इनकार किया है.
इधर गिरिडीह सांसद को इसकी जानकारी लगी तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. उन्होंने पुलिस पर पूरे मामले को रफा-दफा करते हुए साक्ष्य मिटाने का भी आरोप लगाया.