बोकारो: जारंगडीह रेलवे साइडिंग में एनएसपीएम संगठन के नाम पर रंगदारी के लिए फायरिंग और कर्मचारियों से मारपीट में पुलिस ने कटप्पा समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.इसके बाद बोकारो पुलिस ने 27 अगस्त को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में हुई वारदात खुलासा कर दिया. आरोपियों के पास से ऑटोमैटिक पिस्टल बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने किया हमला, दो बॉडीगार्ड की हत्या
बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने अपने कार्यालय कक्ष में इस संबंध में प्रेस वार्ता की. झा ने बताया कि इस गिरोह की जानकारी देने वाले उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में वांटेड अपराधी वकील अंसारी को भी पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ और गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गिरोह एनएसपीएम यानी न्यू सदस्य पीपुल मोर्चा रंगदारी वसूलता है.
इसी संगठन ने बोकारो के कुछ अपराधियों के साथ मिलकर जारंगडीह रेलवे साइडिंग में रंगदारी वसूलने के लिए 27 अगस्त को फायरिंग की थी. इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारियों भी से मारपीट की थी. इस दौरान मौके पर एक पर्चा भी छोड़ा था.