बोकारो: भोजूडीह स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर गोरिग्राम में पोल संख्या-335/BG3 के पास ट्रैक की बीचो-बीच एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षप्त शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. ट्रैक पर शव मिलने की खबर स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिस और भोजुडीह पुलिस को दी. जिसके बाद आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर शव को भोजुडीह पुलिस के हवाले कर दिया.
भोजुडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बोकारो भेज दिया. पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए कई लोगों से पूछताछ की. लेकिन पता नहीं चल सका. शव का पैर 2 टुकड़ों में विभक्त हो गया था, उसके कपड़ों के भी चीथड़े उड़ गए थे, जिससे लोगों को पहचानने में भी काफी परेशानी हो रही थी.