बोकारोः हेमंत सरकार के कार्यकाल एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास मेला के दौरान एक शिलापट्ट तोड़कर पार्किंग में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया. पुस्तकालय मैदान में विकास मेला आयोजन के दौरान शिलापट्ट तोड़ पार्किग में फेंका मिला, जिस पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लिखा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- विधायक बिरंची नारायण ने साधा हेमंत सरकार पर निशाना, कहा- सरकार के वादे पूरे तरह फेल
डीसी-विधायक को नहीं है जानकारी
किसने फेंका और फेंके जाने का वजह का खुलासा नहीं हुआ है. वैसे इस मामले की जानकारी उपायुक्त राजेश सिंह और बेरमो विधायक जयमंगल सिंह को नहीं है. उपयुक्त ने कहा कि हो सकता है कि फेंके गए शिलापट्ट अनुपयोगी हो. अगर अनुपयोगी भी होगा तो इस तरह से पार्किंग स्थल पर शिला पट्ट को फेंकना कहीं ना कहीं अधिकारियों का गलती है. उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा मामला है तो देखेंगे. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है. अगर शिला पट्ट तोड़कर फेंका गया है तो यह मामला गंभीर है, इसपर करवाई होगी. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को डीसी तक पहुंचने का काम करूंगा. शिला पट्ट टूटने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा. डीसी से पूछे जाने के बाद कर्मचारियों ने टूटा शिला पट्ट को आननफानन में हटवाया.