झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम, मनरेगा पार्क का किया निरीक्षण - rural development team reached bokaro

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची है. इस दौरान पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत गए और मनरेगा योजना के तहत संचालित मनरेगा पार्क और कृषि आम बागवानी के कार्यों का निरीक्षण किया.

Union Ministry of Rural Developmen
दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम

By

Published : Feb 21, 2022, 8:55 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 10:58 PM IST

बोकारोः केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की कॉमन रिव्यू मिशन की टीम दो दिवसीय दौरे पर पहुंची है. टीम में शामिल तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव डॉ. राजीव रंजन ने पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत गए और मनरेगा योजना के तहत संचालित मनरेगा पार्क और कृषि आम बागवानी के कार्यों का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंःकृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली 20 फरवरी को, मंत्री बादल पत्रलेख ने कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक

निरीक्षण के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की. महिला और पुरुष किसानों से खेती से संबंधित होने वाले फायदों और नुकसान की जानकारी ली. वहीं जिला में मामले से संबंधित संचालित हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी किया. टीम के सदस्यों ने वहां उपस्थित ग्रामीण महिला एवं पुरुषों को खेती से संबंधित होने वाले फायदों की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किसानों और मनरेगा मजदूरों को आश्वस्त देते हुए कहा कि आम की बागवानी और कृषि से संबंधित किसी तरह की सहयोग चाहिये तो आपको हर प्रकार की मदद पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की कॉमन रिव्यू मिशन की टीम के पदाधिकारियों का पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया. इस दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्ति श्री, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, मनरेगा के पंकज दुबे, माणिक चंद्र और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. इन्होंने मनरेगा योजना के तहत संचालित मनरेगा पार्क और कृषि आम बागवानी के कार्यों का निरीक्षण किया.

Last Updated : Feb 21, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details