झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल आने के बाद केंद्रीय मंत्री का दावा, कहा- पांच राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करेगी बीजेपी

Minister Arjun Munda in Bokaro. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बीजेपी सभी राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया.

Minister Arjun Munda in Bokaro
Minister Arjun Munda in Bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 12:18 PM IST

एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बयान

बोकारो:पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल आने के बाद सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी इसे लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए संभावनाएं जताई जा रही हैं. कभी ये गलत होता है तो कभी सही, लेकिन हमें जनता पर भरोसा है और बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को गिरिडीह में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं. इसी में शामिल होने के लिए गिरिडीह जाने के दौरान वे बोकारो आवास पर रुके, गुरुवार की रात उन्होंने बोकारो में ही गुजारी. अर्जुन मुंडा ने इस बात से इनकार किया कि यह चुनाव लोकसभा का सेमीफाइनल होगा. देश की जनता को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को समझना होगा. जनता पार्टी के काम से संतुष्ट है. इसलिए लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर केंद्र में आएगी.

धोनी के बीजेपी नेताओं से मिलने पर दिया जवाब:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीर सामने आने के बाद उठ रहे कई सवालों पर उन्होंने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी किसी नेता से मिलता है तो उसका कोई अर्थ नहीं निकालना चाहिए. महेंद्र सिंह धोनी झारखंड के साथ-साथ देश के भी गौरव हैं. वह किसी भी पार्टी के नेता से मिल सकते हैं. उनके कई लोगों से व्यक्तिगत संबंध भी हो सकते हैं. उन्होंने झारखंड की प्रतिभा को उजागर करने का काम किया है.

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में दूसरे दलों के नेताओं को शामिल करने के सवाल पर अर्जुन मुंडा ने हंसते हुए कहा कि समय के साथ सब कुछ बेहतर हो जाता है, इसके लिए सभी को लगातार प्रयास करते रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें:पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल को झारखंड बीजेपी ने बताया उत्साहजनक, कांग्रेस ने कहा- पांचों राज्य में बनेगी सरकार

यह भी पढ़ें:पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? Exit Poll में छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी-राजस्थान में बीजेपी को फायदा

यह भी पढ़ें:हजारीबाग में विकसित भारत संकल्प यात्रा, रेल राज्य मंत्री राव साहब पाटिल दानवे ने रथ को किया रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details