बोकारो:पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल आने के बाद सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी इसे लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए संभावनाएं जताई जा रही हैं. कभी ये गलत होता है तो कभी सही, लेकिन हमें जनता पर भरोसा है और बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को गिरिडीह में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं. इसी में शामिल होने के लिए गिरिडीह जाने के दौरान वे बोकारो आवास पर रुके, गुरुवार की रात उन्होंने बोकारो में ही गुजारी. अर्जुन मुंडा ने इस बात से इनकार किया कि यह चुनाव लोकसभा का सेमीफाइनल होगा. देश की जनता को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को समझना होगा. जनता पार्टी के काम से संतुष्ट है. इसलिए लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर केंद्र में आएगी.
धोनी के बीजेपी नेताओं से मिलने पर दिया जवाब:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीर सामने आने के बाद उठ रहे कई सवालों पर उन्होंने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी किसी नेता से मिलता है तो उसका कोई अर्थ नहीं निकालना चाहिए. महेंद्र सिंह धोनी झारखंड के साथ-साथ देश के भी गौरव हैं. वह किसी भी पार्टी के नेता से मिल सकते हैं. उनके कई लोगों से व्यक्तिगत संबंध भी हो सकते हैं. उन्होंने झारखंड की प्रतिभा को उजागर करने का काम किया है.