झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Two Smugglers Arrested In Bokaro: 22 किलो गांजा के साथ बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार, बोकारो आरपीएफ को ऑपरेशन सतर्क में मिली सफलता - झारखंड न्यूज

ट्रेन के माध्यम से गांजा की तस्करी के मामले में बोकारो आरपीएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों तस्कर रांची से आये थे और डेहरी जाने के लिए बोकारो में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान बोकारो आरपीएफ ने दोनों को दबोच लिया. दोनों तस्करों से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-February-2023/jh-bok-02-twosmugglersfrombihararrestedwith22kgganja-10031_08022023152538_0802f_1675850138_678.jpg
Ganja Smugglers In Police Custody

By

Published : Feb 8, 2023, 5:51 PM IST

बोकारोःआरपीएफ ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत लगभग 22 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बोकारो रेलवे स्टेशन में ऑपरेशन के दौरान आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग गांजा लेकर एलेप्पी एक्सप्रेस से सफर कर रहे हैं और तस्कर बोकारो रेलवे उतर कर वहां से पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से डिहरी जाएंगे. उक्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने गहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को लगभग 22 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया.

ये भी पढे़ं-बोकारो में युवक का सिर कटा शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

दोनों तस्कर बोकारो स्टेशन पर ट्रेन का कर रहे थे इंतजारः जीआरपी बोकारो रेलवे स्टेशन के थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि आरपीएफ की सीआईडी टीम ने लगभग 22 किलो गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि दोनों रांची से एलेप्पी एक्सप्रेस में सवार होकर बोकारो आए थे और वो बोकारो से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से बैठकर डेहरी जाने वाले थे. इसी क्रम में दोनों को बोकारो में गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह गांजा संबलपुर से लाकर रांची में दिया गया था. जिसे लेकर वो डेहरी जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक रोहतास के डिहरी और दूसरा औरंगाबाद के बारुन का रहने वाला है. इन दोनों से पूछताछ के बाद जीआरपी अब जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. इन दो तस्करों के साथ और कौन-कौन तस्करी में शामिल हैं रेल पुलिस इसकी जांच कर रही है.

लगातार चलाया जा रहा है सतर्कता अभियानः ट्रेनों के माध्यम से शराब और गांजा तस्करी को लेकर रेल पुलिस लगातार सतर्क अभियान चला रही है. इसी क्रम में बोकारो रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस को यह सफलता मिली है. बताते चलें कि बोकारो रेलवे स्टेशन पर कई बार ट्रेन से शराब की खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. ज्यातर गिरफ्तार आरोपियों का संबंध बिहार से रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details