झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ जवान का भाई दोस्तों के साथ मिलकर करता था छिनतई, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Robbed in bokaro

बोकारो के नगर इलाके में लगातार छिनतई की घटना हो रही थी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने छिनतई की घटना में शामिल सीआरपीएफ जवान के भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है.

Two robbers arrested in Bokaro
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2021, 3:06 PM IST

बोकारो: जिले के नगर इलाके में सीआरपीएफ जवान का भाई और उसका दोस्त लगातार छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा है. दोनों को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पर्स समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर

सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने बताया कि 5 जनवरी को कृष्णा मंदिर लेक रोड के पास एक व्यक्ति से तीन अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था, उस दौरान अपराधियों का पल्सर मौके पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण छूट गया था, वाहन के नंबर का जब सत्यापन किया गया तो बाइक उड़ीसा में तैनात सीआरपीएफ जवान का निकला, जो चास थाना क्षेत्र के सुल्तान नगर करबला रोड का रहने वाला है.

इसे भी पढे़ं: बोकारो: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के सामान सहित 3 गिरफ्तार

छिनतई का सामान बरामद

ज्ञानरंजन ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीएफ जवान के भाई साजिद अंसारी और उसके दोस्त मजीद अंसारी को गिरफ्तार किया है, उसके पास से छिनतई किया पर्स और अन्य सामान बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details