बोकारो:जिले में आसमानी कहर ने एक ही गांव के दो मासूम की जिंदगी लील ली. इसके अलावा पास के ही गांव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया, दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के रंगाडीह गांव में दो बच्चे प्रमोद हेंब्रम और पूजा कुमारी चापाकल में नहा रहे थे, तभी अचानाक तेज बारिश और बिजली कड़कने की आवाज आने के बाद दोनों बच्चे बगल में ही सूखे इमली के पेड़ पर बने खोह में छुपे हुए थे इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हुई, जिससे दोनों मासूम की मौत मौके पर ही हो गई.