झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आसमानी कहर ने ली दो मासूमों की जिंदगी, दो घायलों का इलाज जारी - ईटीवी झारखंड न्यूज

आसमानी कहर ने एक ही गांव के दो मासूम की जिंदगी लील ली. बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के रंगाडीह गांव में दो बच्चे प्रमोद हेंब्रम और पूजा कुमारी चापाकल में नहा रहे थे, तभी अचानाक तेज बारिश और बिजली कड़कने की आवाज आने के बाद दोनों बच्चे बगल में ही सूखे इमली के पेड़ पर बने खोह में छुपे हुए थे इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हुई, जिससे दोनों मासूम की मौत मौके पर ही हो गई.

वज्रपात से दो मासूम की मौत

By

Published : Jun 28, 2019, 7:55 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:21 PM IST

बोकारो:जिले में आसमानी कहर ने एक ही गांव के दो मासूम की जिंदगी लील ली. इसके अलावा पास के ही गांव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया, दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखें पूरी खबर

बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के रंगाडीह गांव में दो बच्चे प्रमोद हेंब्रम और पूजा कुमारी चापाकल में नहा रहे थे, तभी अचानाक तेज बारिश और बिजली कड़कने की आवाज आने के बाद दोनों बच्चे बगल में ही सूखे इमली के पेड़ पर बने खोह में छुपे हुए थे इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हुई, जिससे दोनों मासूम की मौत मौके पर ही हो गई.

वहीं, कुसुमटिकरी गांव में दो युवक मिहिर रजवार और दिनेश हेम्ब्रम 23 वर्ष अपने घर के बाहर थे अचानक तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात से दोनों घायल हो गए. दोनों को तत्काल सदर अस्पताल बोकारो लाया गया जहां दोनों का इलाज जारी है.

इस घटना के बारे में स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी वीडियो और सीओ को दे दी गई है. सब इंस्पेक्टर राम जी सवैया ने बाताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 28, 2019, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details