झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लगोरी के लिए बोकारो की दो खिलाड़ियों का हुआ चयन, गोवा के 37वें राष्ट्रीय खेल में लेंगी हिस्सा - Jharkhand news

गोवा में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल में बोकारो की दो छात्राओं का चयन हुआ है. दोनों लगोरी खेल में अपना जलवा दिखाएंगी. Lagori in 37th National Games

Two girl students from Bokaro have been selected for lagori
Two girl students from Bokaro have been selected for lagori

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 4:40 PM IST

लगोरी के लिए बोकारो की दो खिलाड़ियों का हुआ चयन

बोकारो: 26 अक्टूबर से 8 नवंबर तक गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में बोकारो एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल की दो खिलाड़ियों तृप्ति झा और स्नेहा कुमारी का चयन हुआ है. इन खिलाड़ियों का चयन लगोरी खेल के लिए हुआ है.

ये भी पढ़ें:37th National Games : गोवा के राज्यपाल ने 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए 'मशाल' को लांच किया

स्कूल के खेल शिक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन झारखंड लगोरी संघ के द्वारा बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. खिलाड़ियों में तृप्ति झा और स्नेहा कुमारी एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं की छात्रा हैं. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई खेलों को सारी सुविधाएं देकर उसे विश्व के पटल पर लाने की जो कोशिश है वह सराहनीय है. इससे भारतीय संस्कृति और भारतीय खेल को दुनिया के सामने लाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है.

स्कूल के प्रिंसिपल रेजी सी वर्गिस ने खिलाड़ियों को उनके चयन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को बहुत बड़ा मौका मिला है. इसका वह भरपूर फायदा उठाएं. प्राचार्य ने कहा कि एमजीएम स्कूल के बच्चे पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलों में अपना नाम भारत के राष्ट्रीय पटल पर दर्ज करने को तैयार हैं.

इस मौके पर झारखंड लगोरी संघ ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. वहीं एमजीएम स्कूल के उप प्राचार्य रेखा बनर्जी और हेड मिस्ट्रेस एनसी वर्गिस सहित स्कूल के वरिष्ठ खेल शिक्षकों में ओम प्रकाश तिवारी राजेश्वर सिंह मीनाक्षी कुमारी सहित सौरभ कुमार और वंदना कुमारी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
लगोरी भारतीय संस्कृति और भारत का अपना खेल है और भारत सरकार द्वारा मान्यता दी गई है. इसे 37th राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए शामिल किया गया है.

Last Updated : Oct 21, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details