झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident In Bokaro: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल - बोकारो में रोड एक्सीडेंट

बोकारो में रोड एक्सीडेंट (Road Accident in Bokaro) हुआ है. इस सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी और एक शख्स जख्मी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

two-died-in-road-accident-in-bokaro
दो की मौत

By

Published : Jan 24, 2022, 9:21 PM IST

बोकारोः जिला में बेरमा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी. जबकि हादसे में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये हादसा ट्रक के बाइक को टक्कर मारने से हुई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident in Ranchi: रांची में रफ्तार ने बरपाया कहर, सड़क हादसों में 3 की मौत

इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि गोमिया प्रखंड के बांध ग्राम निवासी इंद्र देव रविदास की पत्नी बुधनी देवी (50 वर्ष), बेटा बाबूलाल रविदास (27 वर्ष) और नाती अशोक कुमार (13 वर्ष) मोटरसाइकिल से नावाडीह के पोड़दाग जा रहे थे. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही एक ट्रक ने अमलो चेक पोस्ट के निकट बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीसीएल के ढोरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बुधनी देवी और उसके नाती अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से बाबूलाल को बोकारो अस्पताल रेफर कर दिया गया

बोकारो में रोड एक्सीडेंट हुआ है. बेरमो थाना के अमलो चेक पोस्ट के निकट इस सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आज यहां रिश्ते में नानी और नाती की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है. बुधनी देवी अपने बेटी के घर दामाद को देखने जा रहे थे. उनका दामाद भी पिछले दिनों एक दुर्घटना में घायल हुए थे, जो घर पर स्वास्थ लाभ ले रहे थे. उन्हीं से मिलने ये तीनों जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details