बोकारो: जिले में सोमवार को पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से शव बरामद किया गया है. एक शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है. वहीं दुसरा शव तालाब में तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया है.
बोकारो के पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग दो जगहों पर दो व्यक्ति का शव बरामद किया गया. जहां एक व्यक्ति का शव पिंड्राजोड़ा के भेलवाटांड़ के वन तालाब में 25 वर्षीय दिनेश हांसदा का शव पाया गया, जो पिंड्राजोड़ा में कदुआगोडा स्थित अपनी बहन के घर 19 तारीख को आया था और 20 तारीख को मुंह धोने के बहाने घर से निकला, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा.
तालाब में तैरता मिला शव
परिजनों ने इसकी सूचना पिंड्राजोड़ा थाना को दी. जिसके बाद सोमवार को एक सूचना मिली की तालाब में एक शव तैर रहा है, जो पूरी तरह से खराब हो गया है. इसके बाद पुलिस ने पहचान के लिए परिजनों को बुलाया. उसकी पहचान दिनेश हंसदा के रूप में हुई. जो बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के भतुआ में रहता था.