झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भटकता हुआ भोजूडीह पहुंचा दो मासूम, थाना प्रभारी ने दोनों को बाल कल्याण समिति को सौंपा, लोगों से की मदद की अपील - दो बच्चा भटका

दो बच्चे भटकते हुए भोजूडीह क्षेत्र पहुंच गए हैं. ग्रामीणों ने उसे पूछताछ कर घर तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे को अपने घर का पता याद नहीं है. फिलहाल बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है, जहां वह सुरक्षित हैं. थाना प्रभारी बच्चे को बिछड़े परिजनों से मिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनके द्वारा उस बच्चे की मदद के अपील भी की गई है.

भटकता हुआ दो मासूम पहुंचा भोजूडीह

By

Published : Aug 20, 2019, 11:08 PM IST

बोकारो/चंदनकियारी:भोजूडीह ओपी क्षेत्र के स्टेश मोड़ में सोमवार रात में दो बच्चे भटक रहे थे, जिसे ग्रामीण अपने साथ ले आया. एक बच्चे की उम्र लगभग 6 साल है, जबकि दूसरा बच्चा 4 साल का बताया जा रहा है. बच्चा अच्छे से बोल पा रहा है, लेकिन कहां से आया है और कैसे आया यह नहीं बता पा रहा है.

देखें पूरी खबर

दोनों बच्चे जब देर रात घूम रहे थे तभी गांव के कुछ लोगों की नजर उसपर पड़ी. तब ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन बच्चा अपना घर का पता नहीे बता पा रहा था और रोने लगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चों को भोजूडीह ओपी में पहुंचा दिया.

इसे भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर BJP की बैठक, अमर बाउरी ने कहा- विपक्ष जनता में भ्रम फैलाने का काम बंद करे

भोजूडीह थाना प्रभारी ने प्रखंड से सटे बंगाल में भी बच्चे के बारे में जानकारी दी, लेकिन कोई भी उसे लेने नहीं आया. ओपी प्रभारी ने बच्चे का अपने घर तक पहुंचाने के लिए सोशल साइट का भी सहारा लिया. उन्होंने जगह-जगह बच्चे की फोटो भी भेजी है ताकि बच्चा अपने बिछड़े परिवार से मिल सके. थाना प्रभारी ने इसके लिए लोगों से अपील भी की है.

दोनों मासूम बच्चों को भोजूडीह ओपी प्रभारी ने बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है, जहां बच्चों का देखभाल और बाद में आधार फिंगर के द्वारा पहचान कर उनके परिजनों को खोजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details