बोकारो:31 मार्च को हुए दो लूटकांड का खुलासा चास पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.
यह भी पढ़ें:बेफिक्र सफर कीजिए 'सहेली' के साथ..महिलाओं के लिए सुरक्षित हुई रेल यात्रा, 'नन्हें फरिश्ते' योजना को लगे पंख
चाकू के दम पर लूट लिए थे 10 हजार रुपए
31 मार्च को रात करीब आठ बजे पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के पैराडाइज होटल से चाकू और एयर गन के दम पर अपराधियों ने एक शख्स से दस हजार रुपए और कोल्ड ड्रिंक की बोतल लूट ली थी. इस मामले में चास निवासी सैयद शोएब को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लूटे गए कोल्ड ड्रिंक और पैसे बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही लूट में इस्तेमाल बाइक, हेलमेट, एयर गन और चाकू बरामद किया गया है.
अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर से लूटा था मोबाइल
दूसरा मामला चास सोलागिड़ीह आशा शशि अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर से दो मोबाइल लूटने का है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने छापेमारी कर गुरुवार देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम धनंजय दत्ता उर्फ भानु है. उसकी गिरफ्तारी हाजी नगर अंसारी मोहल्ला से हुई है. लूटे गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. बाकी अपराधियों की तलाश की जा रही है.