बोकारोः बीजीएच में कोरोना जांच के लिए लगाई गई ट्रूनेट मशीन उद्घाटन के दूसरे दिन ही खराब हो गई है. इससे अस्पताल प्रबंधन पर काम-काज का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है.
बता दें कि बीजीएच में बढ़ते कोरोना मरीज को देखते हुए 31 जुलाई को राज्य सरकार द्वारा ट्रूनेट मशीन उपलब्ध गई थी,जिसे अस्पताल में लगाया गया था. उद्घाटन के दिन महज तीन-चार मरीजों की जांच की गई.
इसके बाद यह मशीन दूसरे दिन ही तकनीकी कारणों से खराब हो गई. अब मशीन को ठीक कराने के लिए बीजीएच प्रबंधन संबंधित कंपनी के अभियंता से गुहार लगा रही है.
कंपनी की ओर से दूसरी मशीन देने की बात कही जा रही है. इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा, इसका कोई अता-पता नहीं है. इधर, बीजीएच के कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी करने वाले चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी की मुश्किलें सबसे ज्यादा बढ़ गईं हैं.
चूंकि कोविड-19 वार्ड से डयूटी करने के बाद वे अपनी कोरोना की जांच आसान तरीके से बीजीएच में ट्रूनेट मशीन द्वारा करा सकते थे. फिलहाल अब नहीं हो पाएगा.
यह भी पढ़ेंःबेटियों को बाजार भेज पिता ने लगाई फांसी, पत्नी से अलग रहने पर था परेशान
इसी तरह अस्पताल में आने वाले संदिग्ध मरीज व गर्भवती महिलाओं को भी प्रसव से पूर्व कोरोना की जांच ट्रूनेट मशीन के अभाव में अब यहां नहीं हो पाएगी.