बोकारो:जिले में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. जहां पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के NH-32 पर एक ट्रक की एंबुलेंस से जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में चालक, उसकी पत्नी और छोटा बच्चा घायल हो गए है. सभी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां महिला की स्थिति चिंताजनक है जबकि छोटे बच्चे का हाथ टूट गया है.
इसे भी पढ़ें:Road Accident in Latehar: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन और बहनोई घायल
जानकारी के मुताबिक, जयतारा गांव का रहने वाले पिंटू बाउरी रांची में निजी एंबुलेंस चलाने का काम करते हैं. वह बुधवार को एंबुलेंस लेकर बोकारो आए थे और रक्षा बंधन के अवसर पर वह राखी बंधवा कर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गांव से रांची की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पुरुलिया हाइवे पर चास कॉलेज के पास उन्होंने सड़क के किनारे अपनी गाड़ी रोकी. तभी पुरुलिया की तरफ से आ रहे पिग आयरन से लदे ट्रक ने एंबुलेस को पीछे टक्कर मार दी. जिसके कारण एंबुलेस हवा में उछलते हुए एक खेत में जा गिरा और फिर एक पेड़ से अटक गया. जिसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. तो वहीं घायलों का इलाज चल रहा है.
इस घटना पर घायल पिंटू बाउरी ने बताया कि जोरदार टक्कर लगने के कारण उसकी गाड़ी हवा में उछल गई और बाद में एक पेड़ से अटक गई. बच्चे का हाथ टूट गया है. पत्नी की हालत थोड़ी गंभीर है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने भी बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लोकिन चालक मौके से फरार हो गया है.