झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः सैंड आर्ट के जरिए भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि, देखने के लिए नागरिकों को लगा तांता - भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि की जयंती

चंदनकियारी के कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिए शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस सुंदर प्रतिकृति को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

भगत सिंह
भगत सिंह

By

Published : Sep 28, 2020, 5:53 PM IST

बोकारोःचंदनकियारी के कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिए शहीद भगत सिंह की 111वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. भगत सिंह की रेत पप भव्य आकृति बनाई गई. शीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी किनारे पर बालू की रेत में भव्य प्रतिकृति बनाकर श्रद्धांजलि दी गई.

इस सुंदर रंगीन रेत में बनी आकृति को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कलाकार अजय शंकर महतो का कहना है कि भगत सिंह अपने साथियों के साथ देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे.

उन्होंने कम उम्र में ही देश के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दे दी थी. कलाकार अजय अजय शंकर महतो का कहना है कि इस तरह की रेत में आकृति हम हर पूजा त्योहार तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बनाते हैं.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः वीमेंस कॉलेज में MBA की इंडक्शन बैठक संपन्न, 29 सितंबर से कक्षाएं होंगी शुरू

जिसे देखने के लिए बोकारो जिला तथा धनबाद जिला के लोग दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. नदी में रेत कम मात्रा में रहने के कारण कई तरह की भव्य आकृतियां नहीं बना पा रहे हैं. सेंड आर्ट्स अजय शंकर का कहना है की हम चाहेंगे कि सरकार रेत वाली जगह पर हम जैसे कलाकार को अपने हुनर दिखाने का मौका दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details