बोकारोः जैप 4 कैंपस में IRB के ट्रेनी जवान की गोली लगने से मौत हो गई है (Trainee jawan died in Bokaro ). मृतक जवान का नाम सुशील कुमार है वो साहिबगंज का रहने वाला था. दुर्गा पूजा की ड्यूटी के लिए जवान को हथियार और गोली मिली थी. घायल जवान को बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गोली चलने की घटना के कारणों का पता पुलिस लगा रही है.
बोकारो में गोली लगने से ट्रेनी जवान की मौत, जैप 4 कैंपस में हुआ हादसा - बोकारो न्यूज
बोकारो में एक ट्रेनी जवान की गोली लगने से मौत हो गई(Trainee jawan died in Bokaro ). घटना जैप 4 कैंपस की है. जवान साहिबगंज का रहने वाला था.
बता दें कि बोकारो के जैप 4 परिसर में आईआरबी 8 गोड्डा के जवान सुशील कुमार ड्यूटी जाने के लिए तैयारी कर रहे थे. उसी समय राइफल की साफ सफाई के दौरान गोली चल गई और गोली उसके सीने में लगी. आनन-फानन में उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत हो जाने की पुष्टि कर दी. पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश सहायक महामंत्री कामेश्वर कुमार यादव ने कहा कि इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. उनसे मिलकर सारी घटना की जानकारी ली जाएगी जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जवान सुशील कुमार यहां बोकारो जैप 4 में ट्रेनिंग कर रहे थे. जहां आज ड्यूटी जाने के क्रम में यह घटना घटी. जैप चार परिसर में सुबह करीब 9 बजे यह घटना घटी है. इस घटना के बाद ना तो कमांडेंट और नहीं पुलिस के पदाधिकारी इस पर कुछ बोलने को अभी तैयार है. मामले की जांच परिसर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
गोली चलने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस और जैप के पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश सहायक महामंत्री तपेश्वर कुमार यादव ने बताया कि हथियार चेक करने के दौरान गोली चलने की बात प्रथम दृष्टया सामने आई है. पदाधिकारियों से इस मामले में जानकारी मेंस एसोसिएशन लेने का काम करेगी अभी पूरा मामला सामने नही आ पाया है. इधर जैप में मामला प्रेम प्रसंग का है इस बात को लेकर चर्चा है. सूत्रों की मानें तो मृतक सुशील कुमार का अपने ही बैच की एक महिला सिपाही के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला सिपाही ने इसकी लिखित शिकायत जैप कमांडेंट अश्वनी कुमार से भी की थी. मृतक शादी शुदा था इसकी जानकारी मिलने पर महिला सिपाही लगातार उससे बहस करती थी, हालांकि इस संबंध में कोई भी आधिकारिक तौर पर बोलना नहीं चाह रहा है. जांच अगर सही होती है तो मामला सामने आजाएगा.