बोकारो: जिले में रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां चलती मालगाड़ी के वैगन के 12 गेट अचानक खुल गए. अच्छी बाद यह रही कि जिस वक्त मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा खुला उस दौरान दूसरी पटरी से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी. नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.
दुग्धा साइडिंग पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे के कई वरीय अधिकारी बोकारो पहुंचे. सहायक सुरक्षा आयुक्त निर्मल विलोग ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई होगी.