झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में रेलवे की लापरवाही आयी सामने, चलती मालगाड़ी की बोगियों के खुले गेट - बोकारो में मालगाड़ी के बैगन के गेट खुले

बोकारो में चलती मालगाड़ी के वैगन के 12 गेट अचानक खुल गए. जिस वक्त यह घटना घटी उस दौरान दूसरी पटरी से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी. नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

बोकारो में रेलवे की लापरवाही

By

Published : Nov 21, 2019, 8:24 AM IST

बोकारो: जिले में रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां चलती मालगाड़ी के वैगन के 12 गेट अचानक खुल गए. अच्छी बाद यह रही कि जिस वक्त मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा खुला उस दौरान दूसरी पटरी से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी. नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

देखें पूरी खबर

दुग्धा साइडिंग पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे के कई वरीय अधिकारी बोकारो पहुंचे. सहायक सुरक्षा आयुक्त निर्मल विलोग ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-हाई टेंशन लाइन पर चढ़े युवक ने 2 घंटे तक मचाया उत्पात

बता दें कि दुग्धा साइडिंग में ट्रेन पर कोयला लदा था, जिसे विराजपुर जाना था. कुल 58 बोगियों में माल लदे थे और एक बोगी खाली जा रहा था. बताया जाता है कि बोगी को रस्सी से सील किया गया था. जब गाडी टर्निंग प्वाइंट से गुजर रही थी कि अचानक एक-एक करके 12 बोगी खुल गए. यह हादसा गाड़ी रोकने के दौरान हुई. अगर दूसरी पटरी से कोई गाड़ी आती तो बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details