बोकारोः जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस भी रेस हो चुकी है. ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज की अगुवाई में सेक्टर पांच पत्थर कट्टा चौक में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके साथ ही जिले के हर चौक चौराहों पर भी यातायात विभाग ने मास्क की चेकिंग की और लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी. वहीं कई लोगों को भी ऑन द स्पॉट फाइन भी किया गया.
इसे भी पढ़ें-जिला प्रशासन ने कसी कमर, मास्क नहीं लगाने वालों पर दिखी सख्ती, लोगों को अस्थाई कैंप में रखा गया
शुक्रवार को ट्रैफिक विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने सड़कों पर उतर कर मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कई ऐसे वाहन चालक देखे गए जो बिना मास्क के वाहन चला रहे थे. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उनसे फाइन वसूला.
ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज ने बताया कि पुलिस विभाग के साथ ट्रैफिक पुलिस भी मास्क चेकिंग अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि जो लोग बिना मास्क के वाहन चला रहे हैं, उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है. पूनम मिंज ने बताया कि लोगों में जागरूकता काफी है, लेकिन लोग मास्क पहनकर ही बाहर निकले इसके लिए इस अभियान को चलाना भी जरूरी है.