बोकारो: जिले में केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीति और सरकारी उपक्रम को बेचे जाने के विरोध में आज संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा बोकारो के सेक्टर चार स्थित गांधी चौक पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सभी ट्रेड यूनियन के नेता और कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लेबर लॉ में किए जा रहे परिवर्तन को वापस लेने, सरकारी उपक्रम को निजी हाथों में बेचे जाने के निर्णय को अविलंब वापस लेने और बोकारो स्टील प्लांट में मजदूरों को हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग की.
बोकारो में संयुक्त ट्रेड यूनियन ने किया प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - बोकारो में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बोकारो में सेक्टर चार स्थित गांधी चौक पर संयुक्त ट्रेड यूनियन ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ट्रेड यूनियन के नेता और कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: देवघरः सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा, दम घुटने से 6 लोगों की मौत
इस दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि देश की मोदी सरकार मजदूर-किसान विरोधी सरकार है. यह सरकार अपने निजी फायदे के कारण सरकारी उपक्रम को बेचने का काम कर रही है. नेताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, लेकिन देश में जो कल कारखाने आत्मनिर्भर होकर स्टील का उत्पादन कर रहे थे. उन्हें बेचने का काम यह सरकार कर रही है. नेताओं ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी दोनों में काफी अंतर है. यही कारण है कि विदेशी कंपनियों को भारत में स्थापित करने के लिए श्रम कानून में बदलाव करने की बात कर रही है. हम इसका विरोध करते हैं और इसको किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.