बोकारोःजिले के बेरमो प्रखंड के करगली दुर्गा मंडप के प्रांगण में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा बेरमो कोयलांचल के एचएमएस, इंटक, एटक, सीटू, एक्टू द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 'पब्लिक सेक्टर बचाओ दिवस' के निमित सत्याग्रह आंदोलन किया गया. आंदोलन पर बैठने के पूर्व करगली गेट स्तिथ महापुरुष महात्मा गांधी, भगवान बिरसा मुंडा, शहीद भगत सिंह, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया.
शहीद हुए क्रांतिकारी को श्रद्धा सुमन अर्पित
अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन के निमित शहीद हुए क्रांतिकारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया. उसके बाद सत्याग्रह आंदोलन की अध्यक्षता और संचालन एटक के चंद्रशेखर झा ने किया. श्यामल सरकार इंटक, गजेंद्र प्रसाद सिंह, आरकेएमयू (एचएमएस), बालेश्वर गोप एक्टू, रंजीत महतो जेसीएमयू, भागीरथ शर्मा सीटू, आर उन्नेश सीएमयू एचएमएस, सुजीत कुमार घोष एटक, गिरजा शंकर पांडेय इंटक अंत में मुख्य वक्ता लखन लाल महतो एटक ने संबोधित किया.
बोकारो में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने किया सत्याग्रह आंदोलन, कॉमर्शियल माइनिंग के खिलाफ 18 अगस्त को हड़ताल - बोकारो में सत्याग्रह आंदोलन
बोकारो के बेरमो प्रखंड के करगली दुर्गा मंडप के प्रांगण में क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 'पब्लिक सेक्टर बचाओ दिवस' के निमित सत्याग्रह आंदोलन किया गया. इस दौरान महापुरुष महात्मा गांधी, भगवान बिरसा मुंडा, शहीद भगत सिंह, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया.
इसे भी पढ़ें-विश्व आदिवासी दिवस पर नहीं होंगे कार्यक्रम, वृक्षारोपण कर लिया जाएगा संस्कृति और सभ्यता की रक्षा का संकल्प
18 अगस्त को होगी हड़ताल
वक्ताओं ने सत्याग्रह को संबोधित करते हुए 18 अगस्त को होने वाले कोल इंडिया में कॉमर्शियल माइनिंग के खिलाफ और अन्य छह ज्वलंत मांगों को लेकर हड़ताल को सफल बनाने हेतु आह्वान किया. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकाश सिंह, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सुबोध सिंह पवार, शिवनंदन चौहान, अजय सिंह, जवाहर यादव जी, सुबोध आचार्य जी, दिनकर जी, विजय भोई, जय नाथ तांती, भोला नाथ शरण, संतोष ओझा, संजय सिंह, प्रदीप कुमार नंदी, विजय सिंह, सरदार कश्मीरा सिंह, महेंद्र कुमार ठाकुर, तारकेश्वर चक्रवर्ती, नंदकिशोर सिंह, भजन कुमार घोष, भोला नाथ चक्रवर्ती, सोमनाथ चटर्जी, नागराज, परवेज अख्तर, पुनीत महतो आदि लोग उपस्थित थे.