झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@1PM: बाप बेटी के रिश्ते पर भारी पड़ा शराब का नशा, जानें झारखंड की बड़ी खबरें - IRCTC Scam

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... कोडरमा में सीएम हेमंत सोरेन का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, 200 करोड़ की लागत से तैयार योजनाओं का करेंगे उद्घाटन, IRCTC Scam: बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, कोर्ट ने बरकरार रखी जमानत, मंत्री और विधायक में वाक युद्ध! जानिए किस बात को लेकर एक-दूसरे पर साध रहे निशाना, बाप बेटी के रिश्ते पर भारी पड़ा शराब का नशा, 20 हजार में कर दिया बच्ची का सौदा... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@1PM.

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 18, 2022, 1:01 PM IST

  • कोडरमा में सीएम हेमंत सोरेन का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, 200 करोड़ की लागत से तैयार योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को कोडरमा दौरे पर रहेंगे (CM Hemant Soren Koderma visit). यहां वे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम 172 करोड़ रुपए की 355 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जबकि 200 करोड़ की लागत से तैयार योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा. इसके अलावा वे लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.

  • IRCTC Scam: बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, कोर्ट ने बरकरार रखी जमानत

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बड़ी राहत (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) मिली है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द करने की सीबीआई की मांग को खारिज कर दिया है.

  • कानून मंत्री का बड़ा बयान, 'न्यायपालिका में आंतरिक राजनीति, नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी नहीं'

केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि न्यायपालिका में आंतरिक राजनीति है. उन्होंने कहा कि जजों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि संविधान इसके बारे में स्पष्ट है, संविधान कहता है कि भारत के राष्ट्रपति न्यायाधीशों की नियुक्ति करेंगे, इसका मतलब है कि कानून मंत्रालय भारत के प्रधान न्यायाधीश के परामर्श से न्यायाधीशों की नियुक्ति करेंगा.

  • मंत्री और विधायक में वाक युद्ध! जानिए किस बात को लेकर एक-दूसरे पर साध रहे निशाना

शिक्षा मंत्री और गोमिया विधायक में वाक युद्ध छिड़ गया (Minister and Gomia MLA targeted each other) है. बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शराब को लेकर आजसू पार्टी पर टिप्पणी कर दी. इसको लेकर बिफरे आजसू के गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने भी तंज कसते हुए कह डाला कि मंत्री पर उनके विभाग का असर दिख रहा है.

  • बाप बेटी के रिश्ते पर भारी पड़ा शराब का नशा, 20 हजार में कर दिया बच्ची का सौदा

रांची के मैकलुस्कीगंज में एक व्यक्ति ने सिर्फ 20 हजार रुपये में अपनी दुधमुंही बच्ची को बेच दिया (Father sells his newborn baby). हालांकि जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ इन लोगों ने अपनी बच्ची को वापस ले लिया.

  • कारोबारी पवन सिंह से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार, PLFI से जुड़े हैं तार

रांची के कारोबारी पवन सिंह से दो करोड़ की रंगदारी (Extortion From Pawan Singh) मांगने वाले को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों के तार पीएलएफआई से जुड़े हैं.

  • BCCL विद्युत सब स्टेशन में हथियार से लैस अपराधियों का तांडव, कर्मियों को बंधक बना लाखों रुपये के केबल लूटे

धनबाद के बीसीसीएल कोलियरी में अक्सर कोयला चोर और लोहा चोर वारदात को अंजाम देते हैं. इसके बाद भी यहां सुरक्षा के कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. ताजा मामले में अपराधियों ने बिजली सब स्टेशन में लोगों को बंधक बना कर केबल की लूट की है (Robbery at BCCL Electricity Sub Station).

  • चोर की चालाकी! सीसीटीवी में गोबर लगाकर एटीएम में चोरी का प्रयास

लोहरदगा में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोर ने काफी चालाकी दिखाई. खुद को बचाने के लिए उसने एटीएम के सीसीटीवी में गोबर (damaged ATM CCTV with cow dung in Lohardaga) लगा दिया. ये पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र की है.

  • डायन बिसाही के दंश से कराह रहा झारखंड! 23 सालों में हुईं 1050 हत्याएं

झारखंड में डायन बिसाही के नाम पर हत्याओं का एक अंतहीन सिलसिला चल रहा है (Murders In The Name Of Witchcraft). झारखंड को अलग राज्य बने 22 साल हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां डायन बिहासी या ओझा गुनी के शक पर हत्याएं हो रही हैं. पिछले 23 साल में डायन के शक में एक हजार से भी ज्यादा लोगों की हत्या हुई है. खास बात ये भी है कि इस हिंसा और प्रताड़ना का शिकार ज्यादातर महिलाएं हुईं हैं.

  • क्या बेरोजगारी भत्ता देने से मुकर रही सरकार! सुनिए, चुनावी वायदों पर मंत्री और नेता के बोल

झारखंड में बेरोजगारी के मुद्दे पर सियासत ने फिर से जोर पकड़ा है. सत्ताधारी दल को उनके चुनावी वायदे याद कराए जा रहे (Politics over unemployment allowance in Jharkhand) हैं. झारखंड में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा जेएमएम के चुनावी घोषणा पत्र में किया गया था. लेकिन दिसंबर 2019 के बाद हेमंत सरकार ने क्या किया और क्या हुआ, ईटीवी की खास रिपोर्ट में जानिए, इसको लेकर क्या कहते हैं मंत्री और नेता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details