झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में वाहन चोरों पर पुलिस की नकेल, गिरोह के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार - Vehicle Thief

चार पहिया वाहन की चोरी को लेकर पुलिस काफी परेशान थी. जिले के हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग प्वाइंट के पास एक बोलेरो गाड़ी में 3 लोगों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया.

जानकारी देते ज्ञानरंजन, सिटी डीएसपी बोकरो

By

Published : Mar 11, 2019, 6:06 PM IST

बोकारो: जिले में इन दिनों चार पहिया वाहन की चोरी को लेकर पुलिस काफी परेशान थी. इसको लेकर जिले के नवनियुक्त एसपी पी मुर्गन ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया. जिसने कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा है.


बीती रात हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग प्वाइंट के पास एक बोलेरो गाड़ी में 3 लोगों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही गाड़ी में सवार लोग भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.


गिरफ्तार तीनों शख्स छोटू कुमार, रौशन कुमार और राहुल से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि ये शातिर वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं. सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने बताया कि बोकारो के शहरी इलाके में चार पहिया वाहन चोरी की घटना लगातार हो रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए बोकारो के एसपी ने विशेष टीम गठित की थी.

जानकारी देते ज्ञानरंजन, सिटी डीएसपी बोकरो


इसी बीच हरला थाना प्रभारी जय गोविंद प्रसाद गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग प्वाइंट के पास कुछ असामाजिक तत्व चोरी की बोलेरो गाड़ी में शराब पी रहे हैं. इसके बाद थानाध्यक्ष गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई की.
Body:

ABOUT THE AUTHOR

...view details