झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ganja Smuggling In Bokaro: 33 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई - गांजा को ट्रेन से के रास्ते ओडिशा से रांची लाया

बोकारो पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों तस्कर बस के माध्यम से बोकारो पहुंचे थे. जिसकी सूचना पुलिस को पहले ही लग गई थी. पुलिस पहले से ही उकरीद मोड़ पर सादे लिबास में खड़ी थी. तस्कर जैसे ही बस से उतरे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-June-2023/jh-bok-02-threearrestedwith33kgganja-10031_03062023180841_0306f_1685795921_193.jpg
Three Smugglers Arrested With Ganja In Bokaro

By

Published : Jun 4, 2023, 1:53 PM IST

बोकारो:गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो पुलिस ने उकरीद मोड़ के पास छापेमारी कर 32 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गांजा रांची से बस के माध्यम से बोकारो पहुंचा था और गांजा को बोकारो में खपाने के अलावा बाहर भेजने की तैयारी थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. अब पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-Bokaro Crime News: भू माफियाओं की मारपीट से घायल आदिवासी की इलाज के दौरान मौत, परिवारवालों ने लगाए ये आरोप

गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाईः जानकारी के अनुसार बोकारो एसपी चंदन झा को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से धनबाद जाने वाली बस में तीन गांजा तस्कर गांजा लेकर सफर कर रहे हैं. उक्त सूचना के आधार पर एसपी ने ट्रैफिक डीएससी पूनम मिंज, बीएस सिटी थाना प्रभारी गजेंद्र पांडे की अगुआई में एक टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीन तस्करों को 32 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

तीनों तस्कर गांजा के साथ उकरीद मोड़ पर बस से उतरे थेः तीनों तस्कर गांजा को अलग-अलग बैग और ट्रॉली बैग में भरकर रांची से बोकारो पहुंचे थे. बोकारो बस स्टैंड के पहले उकरीद मोड़ के पास तीनों उतर गए थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहले से जाल बिछा कर बैठी थी. जैसे ही तीनों तस्कर बस से उतरे, वहां मौजूद पुलिस ने तीनों तस्करों को दबोच लिया.

आडिशा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लाया गया था रांचीः इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज ने बताया कि बरामद गांजा को ट्रेन से के रास्ते ओडिशा से रांची लाया गया था. इस मामले में पुलिस ने सेक्टर-1 निवासी सुमित कुमार, बालीडीह निवासी शाहिद अनवर और ओडिशा निवासी अनिल माली को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि तीनों तस्करों में से दो ने पिट्ठू बैग में गांजा भर कर रखा था. वहीं एक तस्कर ट्रॉली बैग में गांजा को भरे हुए था. तीनों के पास से कुल 16 पैकेट गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details