रांची/बोकारोः मंगलवार को हुए आईपीएल ऑक्शन में झारखंड के खिलाड़ियों को भी करोड़ों मिले हैं. झारखंड के तीन खिलाड़ी कुमार कुशाग्र, रोबिन मिंज और सुशांत मिश्रा को अलग-अलग टीमों ने खरीदा है. तीनों की बोली करोड़ों में लगी है.
बोकारो के कुमार कुशाग्र को देल्ही कैपिटल की टीम ने इस वर्ष आईपीएल में 7.2 करोड़ में खरीदा है. वो अंडर-19 भरतीय टीम से खेल चुके हैं. आईपीएल 2024 में वो देल्ही कैपिटल के लिए खेलेंगे. 19 वर्षीय कुमार कुशाग्र को दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम में चुना गया था. वह अब तक इंग्लैंड में हुई त्रिकोणीय सीरीज और श्रीलंका में खेले गये अंडर-19 एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
बोकारो जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह ने बताया कि कुशाग्र उनकी टीम से खेलता था. उन्होंने बताया कि सत्र 2014-15 के लिए इनका चयन बोकारो अंडर-14 टीम में हो गया था. जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बाद उसका चयन 2016-17 में विजय मर्चेट ट्रॉफी के लिए झारखंड अंडर-16 टीम में हो गया. सत्र 2017-18 में दोबारा इनका चयन विजय मर्चेट ट्रॉफी के लिए किया गया. जिसमें उसने चार अर्धशतक समेत कुल 396 रन बनाये थे. कुमार कुशाग्र का जन्म 2004 में हुआ था और उसके पिता शशिकांत वाणिज्यकर में सहायक आयुक्त है और मां पुष्पा गृहणी है.
गुमला के क्रिकेटर रॉबिन मिंज का भी आईपीएल में सेलेक्शन हुआ है. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 3 करोड़ 60 लाख में खरीदा है. रॉबिन मिंज मूल रूप से गुमला के रहने वाले हैं. वह विकेटकीपर के साथ-साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ईटीवी भारत की टीम ने उनके पिता से बाचतीत की. आर्मी से रिटायर उनके पिता ने कहा कि बचपन से ही रॉबिन को क्रिकेट का शौक था. वह झारखंड के लिए अंडर-14 से ही खेल रहा है. फिलहाल वह जेएससीए स्टेडियम में अंडर-23 कैंप में प्रैक्टिस कर रहा है. उनके पिता रांची के नामकुम में रहते हैं. रॉबिन की पढ़ाई डीएवी नागेश्वर से हुई है.
वहीं, रांची के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.2 करोड़ में खरीदा है. ईटीवी भारत की टीम ने सुशांत मिश्रा से बात की. उन्होंने सेलेक्ट होने पर बेहद खुशी जाहिर की. सुशांत ने बताया कि वह झारखंड से अंडर 16 टीम से खेल चुके हैं. फिलहाल झारखंड रणजी टीम में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से दो बार मिलने का मौका मिला है. उनसे कई टिप्स मिले हैं. अगर मैच में खेलने का मौका मिलता है तो वह झारखंड के लोगों को निराश नहीं होने देंगे. सुशांत मिश्रा अपने परिवार के साथ रांची के पुंदाग में रहते हैं, उनकी स्कूल शिक्षा डीएवी पुंदाग से हुई है. उनका जन्म भी रांची में ही हुआ है, लेकिन मूल रूप से दरभंगा रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सेलेक्शन हुआ था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था.
ये भी पढ़ेंः
आईपीएल 2024 ऑक्शन! मिचेल स्टार्क को 24.70 करोड़ में केकेआर ने और पैट कमिंस को 20.5 करोड़ में एसआरएच ने खरीदा