झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: कार और टाटा 407 की जोरदार टक्कर, 3 लोग गंभीर रूप से घायल - बोकारो में सड़क हादसा

बोकारो में दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल पर स्विफ्ट कार और टाटा 407 में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.टक्कर इतनी जोरदार थी की कार अनियंत्रित होकर पुल से लटक गई.

Three people injured in road accident in bokaro
बोकारो में सड़क हादसा

By

Published : Jul 31, 2020, 2:51 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 6:04 PM IST

बोकारो/धनबाद: जिले में चंदनकियारी के दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल पर एक स्विफ्ट कार और टाटा 407 की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप सें घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार भोजूडीह निवासी राजा सेन और भुना गोप सुदामडीह से स्विफ्ट कार से आ रहे थे. इसके विपरीत दिशा चंदनकियारी की तरफ से टाटा 407 से भागा निवासी महेंद्र कुमार सुदामडीह की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बिरसा पुल पर दोनों गाड़ी की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की कार पुल तोड़कर लटक गई. इस घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढे़ं:-बोकारो: इलाज के दौरान बीएसएल कर्मचारी की मौत, कर्मियों ने किया हंगामा

घटना की सूचना मिलने के बाद सुदामडीह थाना पुलिस और आमलाबाद ओपी पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्विफ्ट कार के चालक और सवार भोजूडीह निवासी राजा सेन और भुना गोप को गाड़ी से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में मालवाहक वाहन के चालक महेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इन्हें सुदामडीह हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

Last Updated : Aug 13, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details