बोकारोः जिले में तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात से गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. चाईया टांड के गालों हरि में मनरेगा के तहत कुएं का काम चल रहा था. इस दौरान बारिश होने लगी. जिसके बाद वहां काम कर रहे लोग मचान के नीचे बैठ गए. बारिश के साथ हुए वज्रपात में तुलसी महतो, पुनकी देवी, कौशल्या देवी की मौत हो गई. वहीं महेश महतो, विष्णु सिंह, लालमेन सिंह और विशेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में गोमिया स्थित सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया.
बोकारो में वज्रपात से तीन की मौत, चार घायल - बोकारो में तेज बारिश
19:43 May 20
बोकारो में वज्रपात से तीन की मौत, चार घायल
इसे भी पढ़ें-देवघर में वज्रपात से दो लोगों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार और थाना प्रभारी आशीष, एसआई महावीर पंडित, पुनीत उरांव, सिकेश कुमार यादव और धारमल मांझी मौजूद रहें. इस संबंध में गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. कहा कि सरकारी और निजी तौर पर मृतक के परिजनों और घायलों को हर स्तर पर मदद की जाएगी.