बोकारो: जिले की चास थाना की पुलिस ने सोमवार को वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइक भी बरामद की गई है. जिसमें से दो बाइक चास से चुराई गई थी. वहीं दो अन्य बाइक के बारे में आसपास के थाना से संपर्क कर पता लगाया जा रहा है.
Bokaro News: बोकारो में बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की चार बाइक बरामद
बोकारो में बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. चास पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइक बरामद की है. साथ ही पूछताछ में पुलिस को अन्य कई अहम जानकारी मिली है.
23 मार्च को चास में दो स्थानों से हुई थी बाइक की चोरीः इस संबंध में चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने सोमवार को बताया कि वन सी अंबेडकर नगर के रहने वाले योगेश्वर रजक की बाइक 23 मार्च को चास के एक मार्ट के पास से चोरी हो गई थी. वहीं पिंद्राजोरा थाना क्षेत्र के भेंडरा के रहने वाले काजल सरकार की बाइक चास के यूको बैंक के पास से चोरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.
बाइक चोरों का पता लगाने के लिए एसपी ने गठित की थी टीमःएसपी चंदन झा के निर्देश पर वाहनों की बरामदगी और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी. टीम ने छानबीन की और छापेमारी कर चास थाना क्षेत्र के फटाही विनोर निवासी सोनू कुमार सिंह, दुगरी निवासी अंकित माहथ और सुदामडीह धनबाद निवासी मोहन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है.
चोरी की चार बाइक बरामदःपुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइक बरामद कर ली. चोरी की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगा है. सभी बाइक चोरी की है. पुलिस बरामद बाइक के संबंध में छानबीन कर रही है.