बेरमो, बोकारो:कमर्शियल माइनिंग और कोल ब्लॉक निजीकरण को लेकर पूरे बेरमो कोयलांचल में हड़ताल का असर साफ दिख रहा हैं. पहली शिफ्ट का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है. बंदी से सीसीएल को करोड़ों का नुकसान हुआ हुआ है. वहीं यह हड़ताल अभी तीन दिनों तक जारी रहेगी. सभी ट्रेड यूनियनों ने सरकार से कानून वापस लेने की मांग की है. कोयला उद्योग में सारे मजदूर कमर्शियल माइनिंग सहित छह सूत्री मांग को लेकर गुरुवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए है. वहीं कोल इंडिया के करीब सवा तीन लाख कर्मचारी इसमें शामिल हैं.
कमर्शियल माइनिंग की नीति को वापस ले सरकार
ट्रेड यूनियनों की ओर से कहा गया कि कोयला उद्योग में सरकार ने कॉमर्सियल माइनिंग की नीति अपनाई है. सरकार कोयला उद्योग को फिर से नेशनलाइजेशन के पहले की स्थित में ले जाना चाहती है, जो कोयला मजदूरों को मंजूर नहीं. इसलिए जब तक सरकार कॉमर्सियल माइनिंग की नीति को वापस नहीं लेती हड़ताल वापस नहीं होगी. यह भी कहा कि प्रमाणित हो गया है कि कमर्शियल माइनिंग से देश मे कोयले का उत्पादन नहीं बढ़ाया जा सकता.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः व्यवसायियों ने की कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात, किया सम्मानित