बोकारो: जिले में लोगों को कैशबैक दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी पेटरवार के अंगवाली का रहने वाला देव कुमार नायक और देवघर का रहने वाला मिथलेश कुमार दास और उत्तम दास शामिल है. इनके पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक भी बरामद किया गया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ अंजनी अंजन ने आज बेरमो थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी.
बोकारो: तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, कैशबैक दिलाने के नाम पर करते थे ठगी - cyber criminal arrested in Bokaro
बोकारो में पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों साइबर अपराधी लोगों को कैशबैक दिलाने के नाम पर ठगी करते थे.
साइबर अपराधी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-हजारीबाग डॉक्टर्स ने पेश की मिसाल, मानिसक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को खुद कराया अस्पताल में भर्ती
एसडीपीओ ने बताया कि चंद्रपुरा थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया था. इसी के खोजबीन के क्रम में तीनों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधी डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे थे. ये अपराधी लोगों को फोन-पे और अन्य वॉलेट से कैशबैक का झांसा देकर उनसे ओटीपी और लिंक भेज कर उनके खाते से पैसा उड़ा लेते थे.