बोकारोःजिला पुलिस की नजर में बरसों से फरार मोकामा बिहार का रहने वाला कारू सिंह उर्फ राजेश कुमार को उसके बोकारो के सहयोगी रजनीश राज और मुमताज सिद्दीकी को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन तीनों की एक अरसे से पुलिस को तलाश थी.
Crime News Bokaro: बोकारो में तीन अपराधी गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश - ठेकेदार से रंगदारी
जिला में बढ़ते अपराध को लेकर बोकारो पुलिस को सफलता मिली है. बोकारो में तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. बिहार के मोकामा का रहने वाला कारू सिंह उर्फ राजेश कुमार, बोकारो के रजनीश को नोएडा से और बोकारो से ही मुमताज सिद्धीकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार कारू सिंह के ऊपर बिहार के मोकामा और बोकारो में 17 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार रजनीश राज के ऊपर बोकारो के चास, थाना सेक्टर 12 और सेक्टर 4 थाना में चार मामले और मुमताज सिद्दीकी के ऊपर सेक्टर 12 और सेक्टर 4 थाने में दो मामला दर्ज हैं. कारू सिंह बोकारो शहर में संगठित अपराध करने के उद्देश्य से दहशत फैलाने के लिए गिरोह बनाकर रखा था. इसके सदस्यों ने सेक्टर 12 के बारी कोऑपरेटिव के रहने वाले रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी. इसको लेकर रामदास प्रसाद के घर पर 13 अप्रैल को फायरिंग की थी और धमकी भरा पत्र भी फेंका था.
वहीं 27 अप्रैल को दिन के 3 बजे सेक्टर चार स्थित मारुती शोरूम में दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई थी और मारुती शोरूम के संचालक से मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी की मांग की गयी थी. इसी मामले में बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने पुलिस उपाअधीक्षक सिटी की अगुवाई में चास थाना प्रभारी, बीएससीटी थाना प्रभारी और सेक्टर 4 थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम बनाई थी. इस टीम ने मोकामा के कारू सिंह, चास के रहने वाले रजनीश राज और सेक्टर 6 के रहने वाले मुमताज सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है.