बोकारो: जिले के चंदनकियारी में रेलवे ठेका में काम करने आए युवक वापस घर जाने के लिए राज्य सरकार से गुहार लगा रहे हैं. ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. इन लोगों की घर वापसी के लिए न तो बंगाल सरकार कोई पहल कर रही है और न ही रेलव ठेकेदार. ये सभी मजदूर अब भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.
चंदनकियारी प्रखंड के बाटविनोर में रेलवे की ओर से केविन निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसमें पश्चिम बंगाल के लगभग 30 मजदूर काम कर रहे थे. लॉकडाउन में ये सभी मजदूर फंस गए हैं और ये लोग लगातार बंगाल और झारखंड सरकार के साथ-साथ ठेकेदार से घर वापस भेजने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अबतक किसी ने भी कोई पहल नहीं की है. ये सभी लोग बंगाल के चौबीस परगना, बांकुड़ा और मुर्शिदाबाद से लाये गए थे.