बोकारो: झारखंड में झामुमो ने पहली बार 30 सीट जीतकर महागठबंधन के साथ बहुमत की सरकार बनाई है. शपथ ग्रहण के मौके पर झामुमो और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था, लेकिन बोकारो में गुरुजी के आवास पर जहां कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रहती थी. शनिवार को वहां सन्नाटा छाया रहा.
मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण
सन्नाटा छाने की खास वजह यह थी कि झामुमो के सारे कार्यकर्ता रांची के मोरहाबादी मैदान जा चुके थे, जहां हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे. बोकारो स्थित शिबू सोरेन के आवास और कार्यालय पर शनिवार को वीरानी छाई हुई थी. इक्के-दुक्के लोग उस क्षेत्र में उपस्थित थे जो मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को टीवी पर देख रहे थे.
ये भी पढ़ें-सभा स्थल के लिए निकली ममता बनर्जी, हेमंत को दी शुभकामना
5 साल सत्ता से दूर
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन की जिंदगी का बहुत लंबा समय बोकारो में बीता है. हेमंत सोरेन ने भी बोकारो में ही ज्यादातर पढ़ाई की है. झारखंड आंदोलन को शिबू सोरेन बोकारो से ही दिशा देते रहे. 5 साल सत्ता से दूर रहने की वजह से इस आवास की रौनक कम हो गई थी. हालांकि शिबू सोरेन हमेशा बोकारो आते रहे हैं और इस आवास पर समय बिताते थे.
ये भी पढ़ें-शपथ ग्रहण समारोह में दूर-दूर से पहुंचे समर्थक, कहा- राज्य को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाएंगे हेमंत
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
अब जब हेमंत सोरेन एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं तो इस आवास की रौनक ही बढ़नी तय हो गई है. अभी यहां कोई प्रमुख नेता मौजूद नहीं है. इसके बावजूद सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम कर दिए गए हैं. शपथ ग्रहण के बाद जल्दी मुख्यमंत्री का बोकारो दौरा हो सकता है. ऐसा कार्यकर्ताओं का मानना है.