बोकारो: जिले के चंदनकियारी स्थित अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर में सोमवार की रात चोर बिजली के पोल चुराने में असफल रहे. मानपुर में सड़क किनारे लगाए गए लोहे के पोल को चोर गैस कटर से काटकर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके.
चंदनकियारी-पोटका के बीच 33 हजार वोल्ट बिजली लाइन में लगाए जा रहे लोहे के पोल को चोरों ने गैस कटर से काटकर चुराने का प्रयास किया था लेकिन, चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. जानकारी के अनुसार अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर में सड़क किनारे लगाए गए बिजली के पोल को चोरों ने गैस कटर से काटकर पिछले कुछ दिनों से चुराने का काम कर रहे थे. सोमवार रात को भी चोर लोहे की पोल को काटने के लिए गैस कटर के साथ उक्त जगह पर पहुंचे थे, तभी बिजली विभाग के गार्ड ने चोरों को देख लिया और उनका पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन, गार्ड को देखकर सभी चोर मौके से फरार हो गए. इधर गार्ड ने पुलिस को फोन कर घटना के बारे में सूचना दी.