बोकारो: चास थाना क्षेत्र के सोलागिडीह में बंद घर का तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाला और 30 हजार रुपये कैश समेत दो लाख रुपये मूल्य का जेवर लेकर फरार हो गए.
बिजली मिस्त्री के घर में हुई चोरी
गृहस्वामी छोटूलाल अंसारी बिजली मिस्त्री है, वो घटना के वक्त अस्पताल में बीमार पत्नी के पास था. इस बीच चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बीमार पत्नी की देखरेख के बाद सोमवार सुबह जब घर पंहुचे ते देखा घर में चोरी हो गई है. एक-एक रुपये मजदूरी से बचाकर कुछ गहने बनाकर रखे थे. नकदी बीमार पत्नी की दवा और आसपास का बिल भरने करने के लिए रखा था.