बोकारोः न्यायिक अकादमी झारखंड के सहयोग से बोकारो जजशिप और जिला प्रशासन बोकारो की ओर से रविवार को रिमांड और जमानत न्यायशास्त्र के विषय पर क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन बोकारो स्टील सिटी के एचआरडी ऑडिटोरियम में किया जाएगा. क्षेत्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह शामिल होंगे. सम्मेलन में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह बोकारो पहुंच गए हैं. साथ ही झारखंड हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार के साथ हाई कोर्ट के कई जज बोकारो पहुंच गए हैं. जहां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश बोकारो कुमारी रंजना अस्थना, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीएफओ रजनीश कुमार आदि ने पुष्प गुच्छ देकर सभी जजों का स्वागत किया.
Bokaro News: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पहुंचे बोकारो, बोकारो में रिमांड और जमानत न्यायशास्त्र पर क्षेत्रीय सम्मेलन में लेंगे भाग - झारखंड न्यूज
रिमांड और जमानत न्यायशास्त्र के विषय पर क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत कई जज बोकारो पहुंच गए हैं. रविवार को सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
सम्मेलन में शामिल होंगे ये जजः न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष झालसा न्यायमूर्ति एस चन्द्रशेखर, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रभारी न्यायाधीश न्यायिक अकादमी झारखंड न्यायमूर्ति एम सुजीत नारायण प्रसाद समेत झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शनिवार देर शाम बोकारो पहुंचे.
पेटरवार गेस्ट हाउस में किया पैधरोपणः वहीं, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, मुख्य न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय संजय कुमार मिश्रा, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष झालसा न्यायमूर्ति एस चन्द्रशेखर, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायाधीश न्यायमूर्ति आनंदा सेन समेत झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश आदि ने फॉरेस्ट गेस्ट हाउस पेटरवार परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.