झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेरमो उपचुनावः सुबोधकांत ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार, कहा- कायस्थ महासभा का मिलेगा पूरा समर्थन - केंद्र सरकार पर निशाना

झारखंड के दुमका और बेरमो में उपचुनाव होना है. इसे लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय पहुंचे, जहां उन्होंने कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज का कांग्रेस को पूरा समर्थन मिलेगा.

subodh-kant-campaigned-in-favor-of-congress-candidate-in-bokaro
चुनाव प्रचार

By

Published : Oct 29, 2020, 9:11 PM IST

बोकारो: बेरमो उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल के चुनाव प्रचार में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहाय पहुंचे. इस दौरान वो कायस्थ महासभा के पदाधिकारी और गॉड इज ऑन सामाजिक संस्था के संरक्षक उदय शंकर सिन्हा के आवास पर पहुंचे और कहा कि कायस्थ महासभा अपना पूर्ण समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल को देंगे, दस हजार कायस्थ परिवार ने पहले भी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह को अपना समर्थन दिया था.

सुबोधकांत सहाय का बयान

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि बेरमो और दुमका का उपचुनाव झारखंड का महत्वपूर्ण चुनाव है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना पुलाव पका रही है, उसमें उसे कुछ नहीं मिलेगा, हमारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र सिंह मजदूर नेता थे, बेरमो उनकी कर्मभूमि रही है, वो काफी हंसमुख और मिलनसार नेता थे, जयमंगल सिंह भी पिता के साथ मजदूर आंदोलन के अगुआ रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में युपीए के सत्ता में आने के बाद महामारी आया, जिसे सरकार ने बखूबी ढंग से मजदूरों की सहायता कर निभाया.

इसे भी पढ़ें:- सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने निकाली मोटरसाइकिल रैली, कहा- चुनाव हराकर जनता देगी सरकार को जवाब

कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी का पैसा केंद्र सरकार नहीं दे रही है, रॉयल्टी भी नहीं दे रही है, जिससे रज्य सरकार को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का खजाना खाली है, बावजूद हमारी सरकार घोषणा पत्र को पूरा करने में लगी है, बीजेपी दो सीट जीतकर किस हिसाब से सरकार बनाएगी ये नहीं पता. कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विनोद सिन्हा, रामप्रवेश सहाय, उदय शंकर सिन्हा, बबलू सिंह, सन्नी नायर विजय सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details