झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: कैंसर पीड़ित बेटी की इलाज के लिए परेशान पिता, दर-दर लगा रहे हैं मदद की गुहार - बोकारो में कैंसर पीड़ित बेटी की इलाज के लिए पिता परेशान

बोकारो के सेक्टर टू सी की छात्रा सुमन सोनी को ब्लड कैंसर हो गया है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिवार वाले सकते में हैं और उसके इलाज के लिए राज्य के सीएम हेमंत सोरेन, सासंद और विधायक समेत आलाधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं, ताकि समय से उसका इलाज हो सके.

बोकारो: कैंसर पीड़ित बेटी की इलाज के लिए परेशान पिता
student suffering from cancer worried for treatment in Bokaro

By

Published : Aug 3, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 10:22 PM IST

बोकारो: जिले के सेक्टर टू सी की 12वीं पास एक 18 वर्षीय छात्रा सुमन सोनी को ब्लड कैंसर हो गया है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिवार वाले सकते में हैं और उसके इलाज के लिए राज्य के सीएम हेमंत सोरेन, सासंद और विधायक समेत आलाधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

परिवार की हालत बद से बदतर

परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो सोनी का इलाज अच्छे अस्पतालों में करा सके. परिवार का मुखिया प्रभुनाथ प्रसाद ठेला लगाकर परिवार का जीवकोपार्जन करता है, लेकिन कोरोना काल में यह काम भी बंद हो चुका है. ऐसे में परिवार की गाड़ी आगे बढ़ाने में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना से संक्रमित हुए एक और विधायक, आजसू एमएलए लंबोदर महतो निकले कोरोना पॉजिटिव

मदद की गुहार लगा रहे हैं परिजन

सोनी कई महिनों से बीमार चल रही थी, लेकिन परिवार की हालत अच्छी नहीं होने के कारण उसका इधर-उधर झोला छाप डॉक्टरों से इलाज करा दिया जाता था, जिससे बीमारी का पता नहीं चल पा रहा था, लेकिन तबियत ज्यादा खराब होने पर जब किसी तरह उसका टेस्ट करवाया गया तो पता चला कि उसे बल्ड कैंसर हो है जो प्रथम स्टेज में है. जानकारी के बाद सुमन का परिवार सीएम हेमंत सोरेन, सांसद, विधायक और आम जनों से मदद की गुहार लगा रहे हैं, ताकि शुरुआती दौर में इलाज होने से बच्ची को बचाया जा सकता है. इसे लेकर सुमन के पिता प्रभुनाथ प्रसाद ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है. अब देखना है कि ट्वीट के बाद सीएम कब संज्ञान लेते हैं.

Last Updated : Aug 3, 2020, 10:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details