झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: डैम में डूबने से छात्र की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - बोकारो थर्मल में डूबने से युवक की मौत

बोकारो थर्मल के बाजारटांड़ में एक युवक की मौत चेकडैम मे डूबने से हो गई. जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय रोहित कुमार नामक युवक नहाने के क्रम में डैम में डूब गया. रोहित डीवीसी हाई स्कूल में इंटर का छात्र था. कुछ लोग इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं.

चेकडैम

By

Published : Aug 22, 2019, 7:32 AM IST

बोकारो: जिले के बाजारटांड़ निवासी राम पुकार साव के 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गुप्ता की मौत नहाने के क्रम में चेक डैम में डूबने से हो गई. रोहित डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल बोकारो के इंटरमीडिएट का छात्र था.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे रोहित नहाने के लिए सीसीएल फेज-2 स्थित गोविंदपुर-बी पंचायत में बने चेक डैम गया था. नहाने के दौरान रोहित को डूबते देख पास की महिलाओं ने शोर मचा कर लोगों को बुलाया. महिलाओं की आवाज सुन कुछ लोग दौड़कर डैम के पास पहुंचे, लेकिन रोहित को नहीं बचा सके.

गांव के लोगों ने घंटो मशक्कत के बाद चेक डैम से रोहित को निकाला. जिसके बाद उसे डीवीसी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में ही पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया.

घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. रोहित की मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. बता दें कि लालचौक पर रोहित के पिता रामपुकार साव का होटल है. रोहित की मौत की सूचना के बाद लालचौक के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. मौत की खबर से पूरा माहौल गमगीन है.

ये भी पढ़ें:- ससुर ने दामाद पर मासूम बच्ची से दुष्कर्म का लगाया आरोप, पुलिस कर रही जांच

वहीं कुछ लोग मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रहे हैं. लोगों का कहना है कि रोहित ने जानबूझकर चेक डैम में छलांग लगाई थी. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details