बोकारो: जिले के बाजारटांड़ निवासी राम पुकार साव के 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गुप्ता की मौत नहाने के क्रम में चेक डैम में डूबने से हो गई. रोहित डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल बोकारो के इंटरमीडिएट का छात्र था.
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे रोहित नहाने के लिए सीसीएल फेज-2 स्थित गोविंदपुर-बी पंचायत में बने चेक डैम गया था. नहाने के दौरान रोहित को डूबते देख पास की महिलाओं ने शोर मचा कर लोगों को बुलाया. महिलाओं की आवाज सुन कुछ लोग दौड़कर डैम के पास पहुंचे, लेकिन रोहित को नहीं बचा सके.
गांव के लोगों ने घंटो मशक्कत के बाद चेक डैम से रोहित को निकाला. जिसके बाद उसे डीवीसी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में ही पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया.