गोड्डा: जिला के महगामा थाना क्षेत्र के एक गैराज में चोरी की बाइक का जखीरा मिला है (Stolen bikes found in Godda). इस जखीरा में 13 मोटरसाइकिल समेत 285 बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए हैं. जिसमें बाइक के 50 टंकी समेत 285 अलग अलग पार्ट्स हैं. महगामा थाना से महज कुछ ही दूरी पर ये गैराज चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की बाइक यहीं पर खपाई जाती है. जिसके बाद गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर टीम गठित कर छापामारी की गई.
गोड्डा में मिला चोरी की बाइक का जखीरा, 13 गाड़ी समेत 285 मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद - Jharkhand News
गोड्डा के महगामा थाना क्षेत्र में एक गैराज से 13 चोरी के मोटरसाइकिल समेत भारी मात्रा बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए (Stolen bikes found in Godda). इस गैराज में चोरी की बाइक खपाई जा रही थी. गैराज मालिक ने भी यह अपराध कुबूल किया है.
![गोड्डा में मिला चोरी की बाइक का जखीरा, 13 गाड़ी समेत 285 मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद Stolen bikes found in Godda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16665262-603-16665262-1665939589304.jpg)
इसे भी पढ़ें:गोड्डा में दबोचे गए पांच बाइक चोर, साथ में बरामद हुआ चोरी का पांच बाइक
छापेमारी के दौरान एक साथ 13 बाइक समेत बड़ी मात्रा में बाइक पार्ट्स देख पुलिस भी भौचक्की रह गई. गोड्डा में हाल के दिनों में बाइक चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही थी. इसी के मद्देनजर अक्टूबर महीने में सभी थानों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें अलग अलग जिले के थानों में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं चोरी की कई बाइक भी बरामद की गई. इन्हीं की निशानदेही पर ये बड़ा खुलासा हुआ.
पकड़े गए गैराज मालिक हाफिज ने स्वीकार किया है कि उसके पास चोरी की बाइक आती है. जिसे वह सस्ते दाम पर खरीद कर उसके पार्ट्स निकालकर बेच देता था या फिर पार्ट्स बदल देता था. मालूम हो कि हाल ही में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के कई चोरों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसमें सीमावर्ती भागलपुर के लोग शामिल थे. एक साथ इतनी मात्रा में बाइक और बाइक पार्ट्स का जिले में पहली बार खुलासा हुआ है. जिससे कई मामलों के उद्भेदन होने की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि चोर गिरोह का भी पर्दाफाश होगा.