बोकारो: द सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सदस्यों ने उन्हें शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. साथ ही सभी सदस्यों ने कपड़े की दुकान खुलवाने में मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर लाने के लिए उनका धन्यवाद किया.
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वास्तव में यह सम्मान इन दुकानदारों का होना चाहिए जो कि असल में कोरोना योद्धा है. क्योंकि ये लोग अगर सरकार का साथ नहीं देते तो कोरोना आज विकराल रूप ले लिया होता. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी के बारे में सोचती है. राज्य सरकार ने उचित समय में कपड़ा और जूता दुकान खोलने का निर्णय लिया है.