झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः व्यवसायियों ने की कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात, किया सम्मानित - प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष

बोकारो में द सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर को उनके आवास पर शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

State Congress working president honored in Bokaro
द सिटी सेंटर ट्रेड एसोसिएशन के सदस्यों ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर को किया सम्मानित

By

Published : Jul 2, 2020, 1:59 PM IST

बोकारो: द सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सदस्यों ने उन्हें शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. साथ ही सभी सदस्यों ने कपड़े की दुकान खुलवाने में मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर लाने के लिए उनका धन्यवाद किया.

व्यवसायियों ने की कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वास्तव में यह सम्मान इन दुकानदारों का होना चाहिए जो कि असल में कोरोना योद्धा है. क्योंकि ये लोग अगर सरकार का साथ नहीं देते तो कोरोना आज विकराल रूप ले लिया होता. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी के बारे में सोचती है. राज्य सरकार ने उचित समय में कपड़ा और जूता दुकान खोलने का निर्णय लिया है.

पढ़ें:रांची: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, भवनाथपुर के डोलोमाइट माइंस को खोलने का किया आग्रह

वहीं व्यवसायियों ने कहा कि राजेश ठाकुर के प्रयास से ही हम लोगों की दुकान खुली है और पूरे प्रदेश को इसका लाभ मिला है. सभी व्यवसायियों ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details