चंदनकियारी/बोकारो: झारखंड सरकार की ओर से संचालित जिलास्तरीय एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 कांस्य पदक जीते. खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी डे बोर्डिंग सेंटर पंहुचकर विजेताओं को सम्मानित भी किया. बाउरी ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ सेंटर को खोला गया था. बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर चंदनकियारी समेत बोकारो का भी नाम रोशन किया हैं.
बोकारोः जिलास्तरीय एथलेटिक्स में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने किया सम्मानित
जिलास्तरीय एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 कांस्य पदक जीते. शुक्रवार को खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने डे बोर्डिंग सेंटर पहुंचकर विजेताओं को सम्मानित किया. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी.
'विजेताओं ने जीत कर राज्य का अभिनंदन किया है'
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि बच्चों ने चुनौतियों को स्वीकार कर अपनी प्रतिभा के बल पर सफलता हासिल की है. प्रशिक्षक अशोक कुमार से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर खेल कर राज्य का अभिनंदन किया है. इसी क्रम में उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर नेशनल कोच अशोक कुमार महतो, एथेलेटिक कोच चौहान महतो, टीम मैनेजर प्रदीप चक्रवती, प्रधानाध्यापक सुबोध जायसवाल, चिन्मय चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.