बोकारो: पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने सरकार के निर्देश पर जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान बनाए गए चंदनकियारी प्रखंड के सभी अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर स्थित चेकनाका में पहुंचकर निरीक्षण किया.
ये भी पढ़े-बोकारो: पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, बेवजह घरों से निकले लोगों को कराया कान पकड़कर उठक बैठक
एसपी ने किया चेकनाका का दौरा
इस दौरान उन्होंने चंदनकियारी के बीरखाम, भोजूडीह और बरमसिया के साथ-साथ कई अंतरराज्यीय सीमाओं पर स्थित चेकनाका का जायजा लिया और वहां मौजूद दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
लोग वेवजह घरों से न निकलें: एसपी
चेकनाका का दौरा करने के बाद एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि बिना वजह सड़क पर आवागमन करने वालों के साथ हमदर्दी नहीं जताएं. वहीं अत्यावश्यक कार्यों के लिए जा रहे लोगों को बिना वजह प्रताड़ित भी नहीं करना है. बता दें कि बंगाल से झारखंड प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की विशेष रूप से जांच की जा रही है. उन्होंने लोगों से बेवजह घरों से नहीं निकलने की अपील की.